संवाददाता – तरूण यदु
राजिम। बीती रात महाडिक पेट्रोल पंप के सामने मौजूद एक कपड़े की दुकान में आग भड़क उठी। कपड़े में आग लगने की वजह से आग की लपटों को तेज होने में समय नहीं लगा, जिसके चलते साथ लगी दूसरी दुकान भी चपेट में आ गई। हालंाकि मौजूद लोगों की मदद से दूसरे दुकान के कपड़ों को बाहर निकाला गया, जिसकी वजह से केवल 20 फीसदी नुकसान उठाना पड़ा।
घटना शुक्रवार रात 10ः30 की बताई जा रही है। जिन दो दुकानों में आग लगी थी, उनमें से एक चैबेबाँधा निवासी निरंजन देवांगन की और दूसरी गोबरा नवापारा निवासी मोहम्मद अयूब खोखर की बताई जा रही है। दोनों दुकानों में से निरंजन देवांगन की दुकान पूरी तरह जलकर खाक हो गई है। दुकान के भीतर लगभग 6 लाख रूपए का कपड़ा रखा होने की बात सामने आ रही है।
निरंजन की दुकान से सटी अयूब की दुकान में भी इस आगजनी का प्रभाव हुआ, लेकिन राहत की बात यह रही कि दुकान संचालक ने अपने लोगों की सहायता से समय रहते 80 प्रतिशत कपड़े को दुकान के बाहर निकाला लिया। हालंाकि इसके बावजूद उसे करीब 1 लाख रूपए का नुकसान हुआ है। लोगों ने आग की लपटें देखते ही राजिम थाना और नगरपंचायत को सूचित कर दिया था। लगभग आधे घंटे के भीतर पहुंची नगरपंचायत राजिम के साथ-साथ गोबरा नवापारा नगरपालिका की फायरब्रिगेड ने मिलकर राजिम पुलिस की उपस्थिति में दुकानों में लगी आग को लगभग डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद बुझाने में सफलता हासिल की।
खतरे की स्थिति को देखते हुए विद्युत् विभाग द्वारा घटनास्थल के आसपास के विद्युत् प्रवाह को बंद कर दिया गया था, प्रारंभिक तौर पर आग लगने का कारण शार्ट सर्किट को बताया जा रहा है।