बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में एक बाघिन और उसके एक शावक की मौत हो गई है। बाघिन के तीन शावक भी लापता हैं। बाघिन और शावक के शिकार की आशंका जताई जा रही है। टाइगर रिजर्व क्षेत्र में इनकी विशेष निगरानी की जिम्मेदारी तय की गई थी, इसके बावजूद इस घटना का होना कई सवालों को जन्म दे रहा है। फिलहाल इस मामले में किसी तरह की कार्रवाई नहीं हुई है, वहीं लापता शावकों की तलाश की जा रही है।
बता दें कि छह हाथी गश्ती दलों के द्वारा इलाके की निगरानी जा रही थी। एक सप्ताह से बाघिन और उसके चार शावकों पर निगरानी के लिए विशेष टीम गठित की गई थी, इसके बावजूद बाघिन और उसके एक शावक का शव मिलना बेहद ही संगीन है। बता दें कि सप्ताह भर पहले दो बाघ शावकों की मौत हुई थी, जिसका मामला भी गरमाया हुआ है।