चिल्फी। जिला कबीरधाम अंतर्गत चिल्फी थाना पुलिस को आज गांजा तस्करी के मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है। हरियाणा पासिंग ट्रक में आज 214 किलोग्राम गांजा तस्करी हो रही थी, जिसे चिल्फी पुलिस ने धर दबोचा है। बरामद गांजा की कीमत 21 लाख 40 हजार रुपए बताई जा रही है। वहीं तस्कर को भी पुलिस ने दबोच लिया है। इसके साथ ही तस्करी में प्रयोग किए जा रहे ट्रक को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।
चिल्फी थाना प्रभारी रमाकांत तिवारी ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त निर्देश पर तामिली करते हुए यह कार्रवाई की गई है। थानेदार तिवारी ने बताया कि आज मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि रायपुर-जबलपुर मुख्य मार्ग पर रायपुर से जबलपुर जा रहे एक ट्रक में गांजा परिवहन किया जा रहा है। इस सूचना पर अमल करते हुए तत्काल चेक पाइंट तैनाती की गई और सभी संदिग्ध वाहनों की पड़ताल के दौरान एक ट्रक संदिग्ध नजर आया।
@bhupeshbaghel @ChhattisgarhCMO @CG_Police pic.twitter.com/15FaSMKMb2
— grandnews.in (@grandnewsindia) October 17, 2020
तलाशी के दौरान ट्रक के केबिन में छिपाकर रखे कुल 214.600 ग्राम गांजा को जप्त कर आरोपी चालक मुस्तुफा खान पिता इब्राहिम खान उम्र 28 साल साकिन सराय खटेला थाना होडल जिला पलवल हरियाणा राज्य को गिरफ्तार किया गया। बरामद गांजा करीब 214 किलो है, जिसकी कुल कीमत 21 लाख 40 लाख रूपये है। प्रतिबंधित मादक पदार्थ में प्रयुक्त बारह चक्का वाहन कुल कीमती पंद्रह लाख रूपये को जप्त किया गया।