राजिम। किसान की मौत के बाद शव का कोरोना जांच नहीं करने के लेकर परिजनों ने हंगामा किया है। ग्रामीणों और परिजनों का कहना है कि किसान की किसी बीमारी से मौत नहीं हुई हैं उसने खुद फांसी लगाकर खुदखुशी की, तो किस आधार पर कोरोना जांच होगा।
बता दें कि शुक्रवार को अभनपुर के ग्राम दादरझोरी में किसान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसकी लाश फांसी के फंद पर झूलते हुए मिली। परिजनों के अनुसार फसल बर्बादी के बाद वह तनाव में था। वहीं शुक्रवार को खुदकुशी कर ली। मृतक किसान के मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। दूसरी ओर किसान के मौत के कारणों का पता लगाने के लिए बीजेपी ने जांच समिति का गठन किया है। वहीं आज अस्पताल प्रबंधन द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोबरा नवापारा में शव का कोरोना टेस्ट कराने को कहा। परिजनों और ग्रामीणों ने शव का कोरोना टेस्ट नहीं कराने को लेकर जमकर हंगामा किया।