रायपुर। पिता एवं पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन के बाद रिक्त हुई मरवाही विधानसभा सीट के लिए तैयारी कर रहे अमित जोगी को आज बड़ा झटका लगा है। उनके जाति प्रमाण पत्र को राज्य स्तरीय छानबीन समिति ने निलंबित कर दिया है। हाई पाॅवर कमेटी ने इस संदर्भ में अमित जोगी को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है, जिसे अमित जोगी ने लेने से इंकार कर दिया।
हाई पाॅवर कमेटी ने अमित जोगी के जाति प्रमाण पत्र को निलंबित करने के पीछे तर्क दिया है कि जब पिता यानी स्व. अजीत जोगी ही कंवर नहीं थे, तो फिर उनके पुत्र अमित जोगी कैसे कंवर हो सकते हैं। इस तथ्य को आधार मानते हुए हाई पाॅवर कमेटी ने अमित जोगी के जाति प्रमाण पत्र को निलंबित कर दिया है।
स्वमेव निरस्त हो गया नामांकन
विदित है कि मरवाही विधानसभा सीट अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित सीट है। इस सीट से गैर आदिवासी व्यक्ति चुनाव नहीं लड़ सकता, लिहाजा जन्म के साथ जाति प्रमाण पत्र पहली प्राथमिकता है। अमित जोगी इस प्राथमिकता में ही खरे नहीं उरते हैं, जिसकी वजह से मरवाही उपचुनाव के लिए उनका नामांकन स्वमेव निरस्त हो गया है।
अजीत जोगी की जाति विवादित
ऐसा नहीं है कि जोगी परिवार के लिए कोई नया बखेड़ा है। दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की जाति का मसला बीते 30 सालों से विवादों में रहा है। उनके निधन के पूर्व भी यह मामला काफी जोरों से उठा था, जिस पर हाई पाॅवर कमेटी ने उनकी जाति कंवर होने से इंकार कर दिया था। तब से चला आ रहा विवाद एक बार फिर जोगी परिवार के मुसीबत की वजह बन गया है।