नई दिल्ली। ताइवान के विदेश मंत्री जोसेफ वू ने हाल ही में आजतक के साथ खास बातचीत में चीन के नापाक इरादों की पोल खोल दी थी. इस इंटरव्यू को लेकर चीन बौखलाया हुआ है. अब चीनी मीडिया की रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत अगर चीन के साथ सीमा वार्ता पर ताइवान का सवाल उठाता है तो चीन कार्रवाई करेगा.
ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक चीनी विशेषज्ञ ने ताइवान और भारत के करीबी संपर्क के बाद हिंद महासागर में परिवहन जोखिमों की चेतावनी दी है. साथ ही कहा है कि अगर चीन के साथ सीमा वार्ता पर भारत अगर ताइवान का सवाल उठाता है तो चीन कार्रवाई करेगा. वहीं भारत में चीनी दूतावास ने “ताइवान स्वतंत्रता” की वकालत करते हुए साक्षात्कार पर विरोध दर्ज कराया था.
China will fight back if India uses the Taiwan question to bargain with China on boundary negotiations, a Chinese expert said on Sat, warning of transportation risks on the Indian Ocean following the island of Taiwan and India’s close interactions. https://t.co/MhMT2WoVLB pic.twitter.com/6MKmfta4Z2
— Global Times (@globaltimesnews) October 17, 2020
चीनी दूतावास के काउंसलर जी रोंग ने एक बयान में कहा कि वू के साक्षात्कार ने भारत को ‘एक-चीन सिद्धांत’ का गंभीर रूप से उल्लंघन करने के लिए प्रोत्साहित किया, जो ताइवान के सवाल पर भारत सरकार के दीर्घकालिक स्थिति के विपरीत है. जी ने कहा, ‘हम प्रासंगिक भारतीय मीडिया से चीन की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता से संबंधित मुख्य हितों के मुद्दों पर सही रुख अपनाने का आग्रह करते हैं, जो एक-चीन सिद्धांत का पालन करते हों, ‘ताइवान स्वतंत्रता’ बलों के लिए मंच प्रदान नहीं करते हों और जनता को गलत संदेश भेजने से बचते हों.’