गरियाबंद। स्वास्थ्य मंत्री के आदेश प्राप्त होने के बाद कलेक्टर छतरसिंह डेहरे ने राजिम बीएमओ वीरेंद्र हिरोदिया को पद से पृथक कर दिया है, जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू ने उनके खिलाफ स्वास्थ्य मंत्री से शिकायत की थी।
कलेक्टर छतर सिंह डेहरे ने शुक्रवार को एक आदेश जारी कर राजिम बीएमओ वीरेंद्र हिरोदिया को उनके पद से हटा दिया है, फिंगेश्वर बीएमओ डॉक्टर पी कुदेशिया को राजिम बीएमओ पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
बता दें की बीते दिनों सेम्हरतरा गांव के तुलसी साहू की तबीयत अचानक खराब हो गई थी, उन्हें सांस लेने में दिक्कत आ रही थी, तुलसी को इलाज के लिए राजिम स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उसकी स्थिति चिंताजनक होने की बात कहते हुए रायपुर रिफर कर दिया था, लेकिन परिवहन व्यवस्था नहीं होने के कारण मरीज तुलसी घंटेभर राजिम अस्पताल में ही तड़पता रहा, रायपुर ले जाने से पहले ही उसकी राजिम अस्पताल में मौत हो गई थी