जगदलपुर। जगदलपुर में लगभग 27 साल पहले निर्मल विद्यालय में 1993-94 में कक्षा नवमीं में पढऩे वाली छात्रा शुभा अब अमेरिका के गूगल मुख्यालय केलिफोर्निया में डायरेक्टर के रूप में काम करेगी।
गूगल में डायरेक्टर बनने वाली सबसे कम उम्र की महिला है। जो गूगल के सीईओ सुंदर पिचई के कार्यालय में उनकी टीम के साथ नई परियोजना की शाखा में कार्यरत है। निर्मल विद्यालय में एक साल पढऩे के बाद वह बेंगलुरू चली गई और माऊंट कार्मल कॉलेज में वोजुएशन करने के बाद मास कम्युनिकेशन में पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए आस्ट्रेलिया चली गई। जहां क्वीनसलैंड के एक विश्वविद्यालय में पढ़ाई के बाद अमेरिका चली गई।
बेहतरीन कम्युनिकेशन स्किल के साथ- साथ प्रबंधन कौशल में मजबूत पकड़ रखने वाली शुभा ने अपनी जॉब प्रोफाइल पर अपने बारे में बताते हुए लिखा था कि मैं तेज-तर्रार वातावरण में काम करती हूं और एक ऐसी टीम का हिस्सा बनना पसंद करती हूं जो कड़ी मेहनत करती है और उस मेहनत का जश्न मनाती है।