ओड़िशा के शोएब अख्तर ने नीट परीक्षा में ऑल इंडिया रैंकिंग के नम्बर 1 पर कब्जा जमाया है। शोएब का कहना है कि उसने कभी नहीं सोचा था कि 720 में से 720 नंबर वह ला पाएगा। उसका कहना है कि उसने खुद को टाॅप 100 के लायक माना था, लेकिन तैयार वह टाॅप 50 में आने के लिए कर रहा था।
अपनी सफलता पर खुद आश्चर्यचकित शोएब अख्तर का कहना है कि उसके घर में कोई भी डाॅक्टर नहीं है, तो खुद से इतनी बड़ी उम्मीद भी नहीं रखता था। शोएब ने बताया कि लाॅक डाउन का उसने खूब फायदा उठाया। पूरा फोकस केवल नीट परीक्षा पर केंद्रित कर रखा था, जिसका सुखद परिणाम उसे मिला है।
मेरे परिवार में कोई डॉक्टर नहीं है तो खुद से इतनी उम्मीद नहीं थी। मैंने सोचा कि टॉप 100 या 50 तक हो जाएगा, मैंने 720/720 की उम्मीद ही नहीं की थी। मैंने लॉकडाउन का बहुत फायदा उठाया। हमेशा ये फोकस रहता था कि ज़्यादा से ज़्यादा स्कोर करूं और परीक्षा के समय शांत रहूं:शोएब आफताब #NEET https://t.co/0xkHUizwOn pic.twitter.com/EDpj7c5uii
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 16, 2020