गढ़चिरौली। गढ़चिरौली में रविवार शाम ढलते सुरक्षा बलों ने 5 नक्सलियों को मार गिराया है। मारे गए नक्सलियों में दो महिला और तीन पुरूष शामिल हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक धनोरा पुलिस डिवीजन के कोसमी के जंगल में शाम 5 बजे के आसपास गश्त में निकले जवानों के साथ नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। बताया गया है कि ग्यारहपत्ती इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी की खबर के बाद सर्चिंग करते हुए जवान कोसमी के जंगल में पहुंचे और वहां फोर्स को देखते ही नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी।
बताया गया है कि मारे गए नक्सलियों में कुछ शीर्ष स्तर के नक्सली हैं। घटना की पुष्टि करते गढ़चिरौली एसपी अंकित गोयल ने छत्तीसगढ़ को बताया कि नक्सलियों की शिनाख्ती नहीं हुई है। शव की पहचान की जा रही है।
दंतेवाड़ा में अरनपुर-पोटाली मार्ग पर नक्सलियों ने आज जमकर उत्पात किया, यहां पेड़ काटकर और सड़क खोदकर मार्ग को अवरुद्ध कर दिया। सड़क के दोनों ओर पेड़ों पर तार भी बांध दी गई थी जिसके बाद आवागमन यहां बुरी तरह प्रभावित हुआ है।
इधर दंतेवाड़ा में 4-4 किलो के दो प्रेशर IED बरामद किए गए हैं, अरनपुर—जगरगुंडा रोड से CRPF जवानों ने इन्हे बरामद किया है, CRPF 231 बटालियन ने यह कार्रवाई की है।