रायपुर। छत्तीसगढ़ चैंबर आफ कॉमर्स के चुनाव की घोषणा हो गई। रायपुर में आज हुई चेंबर आफ कॉमर्स की बैठक में कार्यकारिणी सदस्यों ने इसकी सहमति दे दी। बैठक में सदस्यों ने एक चुनाव अधिकारी भी तय कर दिया। चुनाव अधिकारी आगे चुनाव की तारीख और चुनाव की प्रक्रिया तय करेंगे।
चैंबर आफ कॉमर्स के अध्यक्ष जितेंद्र बरलोटा के अनुसार चैंबर आफ कामर्स में लगभग 17 हजार सदस्य हैं। पहली बार कोरोना वायरस के प्रसार रोकने इस बार जिलों में ही मतदान करवाया जाएगा। जिन जिलों में 500 से अधिक सदस्य होंगे। उनका संबंधित जिले में मतदान प्रक्रिया होगी।
बता दें कि चैैबर आफ कामर्स का कार्यकाल 3 साल का होता है। इस कार्यकारिणी का कार्यकाल 19 दिसंबर को समाप्त होगा। जिसमें प्रदेश स्तर पर अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष और जिला स्तर पर उपाध्यक्ष और मंत्री का चुनाव होना है।