रामानुजगंज। जिला जेल में जिले दो प्रहरियों सहित 198 विचाराधीन कैदी कोरेना पॉजिटिव पाए गए। वही अभी भी अन्य विचाराधीन कैदियों का रिपोर्ट आना बाकी है। विचाराधीन कैदियों के कोरेना पॉजीटिव पाए जाने के बाद शनिवार को जहां कलेक्टर श्याम धावडे स्वास्थ्य अमले के साथ निरीक्षण में आए थे वही आज सेंट्रल जेल के अधीक्षक राजेंद्र गायकवाड ने भी जेल में बने कोविड-19 सेंटर का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को यह आंकड़ा बढ़कर 198 हो गया जिसमें 196 विचाराधीन कैदी एवं दो जेल प्रहरी हैं सभी का रैपिड एंटीजन टेस्ट हुआ है। अचानक जिला जेल में हुए कोरेना विस्फोट से जेल प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। विचाराधीन कैदियों में कैसे संक्रमण फैला अभी तक इसका पता नहीं चल सका है। जेल प्रशासन के द्वारा कोरोना संक्रमण को देखते हुए विशेष एहतियात बरते जा रहे हैं। विकासखंड स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कैलाश एवं जिला जेल के नोडल अधिकारी बनाए गए डॉक्टर शरद चंद्र गुप्ता के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा कोरेना पॉजीटिव मरीजों की सतत निगरानी की जा रही है। ज्ञात हो कि शनिवार को जहां 26 कोरेना पॉजीटिव विचाराधीन कैदी जिला जेल में पाए गए थे।
इस संबंध में कलेक्टर श्याम धावडे ने कहा कि जेल के अंदर ही दो बैरक अलग से कर वहां विचाराधीन कैदियों को क्वांरंटाईन किया जा रहा है वहीं डॉक्टरों की टीम के द्वारा सतत निगरानी की जा रही है। जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बसंत ने कहा कि जो कोरेना पॉजिटिव विचाराधीन कैदी की उम्र ज्यादा है एवं हाइपरटेंशन व शुगर के मरीज हैं उन्हें कलेक्टर के मार्गदर्शन में आरागाही कोविड-19 केयर सेंटर भेजे जाने पर विचार किया जा रहा है।