नई दिल्ली। पिछले हफ्ते में सोने और चांदी दोनों धातुओं की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। त्योहारी सीजन के बावजूद सोने-चांदी की कीमतों में यह गिरावट देखने को मिली है। बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार की बात करें, तो इस दिन दिसंबर वायदा के सोने की कीमत (Gold Futures Price) एमसीएक्स (MCX) एक्सचेंज पर 165 रुपये की गिरावट के साथ 50,547 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। इसके अलावा पांच फरवरी 2021 के सोने का वायदा भाव सप्ताह के आखिरी दिन 132 रुपये की गिरावट के साथ 50,629 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। आइए अब जानते हैं कि इस सप्ताह सोने-चांदी की कीमतों में कितना फर्क आया है।