कोरबा। जोगी के जाति मसले को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह पर जमकर हमला किया है, वहीं यह भी कहा कि इस काम को भाजपा सरकार 15 सालों में सत्तासीन होने के दौरान भी कर सकती थी, लेकिन जानबूझकर नहीं किया। डाॅ. रमन सरकार जिस काम को 15 सालों में नहीं कर पाई, उनकी सरकार ने महज 18 महीनों में कर दिखाया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि भाजपा को इसका स्वागत करना चाहिए। इस पर भाजपा के दबंग आदिवासी नेता और पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर ने फैसले का स्वागत किया।
https://youtu.be/GDnGWbex9fc
मरवाही विधानसभा उपचुनाव में अमित जोगी और ऋचाजोगी का नामांकन निरस्त किए जाने के निर्णय को सही ठहराते हुए पूर्व गृहमंत्री व वरिष्ठ आदिवासी भाजपा नेता ननकीराम कंवर ने फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि यह काम अजीत जोगी के के रहते ही हो जाना था। उस समय की समिति ने प्रमाण पत्र की जांच सही ढंग से नही की जिसकी वजह से इतना समय लग गया। आदिवासी समाज लगातार इस बात की मांग करता रहा कि असली आदिवासियों को ही आदिवासियों के हितों का लाभ मिले। यह मांग विश्व आदिवासी दिवस तथा आदिवासी समाज के सम्मेलनों और कार्यक्रमों में उठती रही है । आदिवासियों के हितों पर नकली आदिवासी नौकरी से लेकर राजनीति तक नाजायज रूप से लाभ लेते रहे हैं। इस पर रोक लगनी चाहिए । यही नहीं ननकी राम ने कहा है कि मरवाही चुनाव में भाजपा की राह आसान नहीं है ।