कोरिया। बीते माह बारिश के दौरान बैकुंठपुर क्षेत्र का खांडा जलाशल फूट गया था, जिसके चलते सैकड़ों किसानों की खड़ी फसल बर्बाद हो गई। इस मामले में नाराजगी जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पदस्थ मुख्य अभियंता विनोद शंकर साहू को दोषी करार देते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया था। इस मामले में एसडीओ एमएल सोनी के खिलाफ भी निलंबन आदेश जारी किया गया था। अब ब्लाक कांग्रेस मनेन्द्रगढ़ सौरभ मिश्रा के निवेदन पर मुख्यमंत्री बघेल ने निलंबित ईई साहू के कार्यकाल में हुए निर्माण और जारी बजट के व्यय की पूरी जानकारी प्रस्तुत किए जाने की सहमति दे दी है।
https://youtu.be/0ptID46tYtI
ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता सौरभ मिश्रा ने बताया कि उन्होंने इस संदर्भ में मुख्यमंत्री और जलसंसाधन मंत्री रविन्द्र चौबे से निर्माण में अनियमितता बरतने की शिकायत की थी, जिस पर सहमति मिल गई है। जिले में जलसंसाधन विभाग के निलंबित कार्यपालन अभियंता विनोद शंकर साहू के कार्यकाल में हुए निर्माण कार्यो और आबंटित बजटों के व्यय की जांच की जाएगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और जल संसाधन मंत्री रविन्द्र चैबे को की गई शिकायत के बाद राज्य स्तर की एक टीम का गठन किया गया है, जो कोरिया जिले की तीन विधानसभा मनेन्द्रगढ़ बैकुण्ठपुर और भरतपुर सोनहत विधानसभा में निलंबित कार्यपालन अभियंता के कार्यकाल के दौरान हुए कार्यो की जांच करेगी।
https://youtu.be/7gs6nOJZ0UA