मुंबई। साल 2016 में एक फिल्म आई थी, जिसका नाम था ‘ट्रैप्ड’. हीरो थे राजकुमार राव. कहानी थी शौर्य की, जो गलती से अपने ही फ्लैट में लॉक हो जाता है. जब ज़िंदा रहना आदमी की सबसे बड़ी ज़रूरत बन जाए तो वो उसके लिए क्या-क्या कर सकता है, यही इस फिल्म में दिखाया गया है.
इस फिल्म में कीड़े मकोड़े खाने, पेशाब पीने वाले सीन थे. लेकिन एक सीन ऐसा था जिससे सेंसर बोर्ड भी हिल गया था. वो सीन फिल्म से हटवा दिया गया था. फिल्म के डायरेक्टर विक्रमादित्य मोटवाने एक पोस्ट के ज़रिए उसी सीन के बारे में बताया है.
https://www.instagram.com/p/CGeugZ-J_uP/
‘ट्रैप्ड’ फिल्म बॉलीवुड की कुछ उन फिल्मों में से हैं जिसकी कहानी लीक से हटकर है. शुरुआत और आखिर के कुछ मिनटों को छोड़ दिया जाए तो पूरी फिल्म में राजकुमार के अलावा कोई और किरदार नहीं है. इस फिल्म में एक भी इंटरवल नहीं था. स्टोरी की डिमांड ही ऐसी थी कि इसके निर्माता-निर्देशक फिल्म में एक भी गैप नहीं देना चाहते थे.
जीता था फिल्म-फेयर अवॉर्ड
फिल्म के लिए राजकुमार राव ने सर्वश्रेष्ट अभिनेता का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी जीता था. ट्रैप्ड के अलावा राजकुमार राव शाहिद, ओमार्टा, स्त्री, बरेली की बर्फी, न्यूटन, अलीगढ़ और सिटीलाइट्स सहित कई फिल्मों में अपने अभनय का हुनर दिखा चुके हैं. जल्द ही उनकी फिल्म ‘छलांग’ आने वाली है.