अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में सोमवार को तेज भूकंप झटके महसूस किए गए. नेशनल सेंटर ऑफ सेसिमोलॉजी (National Centre for Seismology) के मुताबिक दोपहर 3 बजकर 8 मिनट पर आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.1 मापी गई. भूकंप का केंद्र अंडमान और निकोबार द्वीप के कैंपबेल बे (Campbell Bay) के दक्षिण पूर्व में 510 किमी पर 10 किमी की गहराई में था. भूकंप के झटके महसूस होने पर लोग अपने-अपने घरों से निकल कर बाहर सड़कों पर आ गए.
An earthquake of magnitude 5.1 on Richter scale & depth 10 km occurred 510 km south-east of Campbell Bay, Andaman and Nicobar island at 03:08 pm today: National Centre for Seismology
— ANI (@ANI) October 19, 2020