जांजगीर। पति से किसी बात पर हुए विवाद के चलते विवाहिता अपनी 6 माह की बेटी को लेकर सप्ताहभर पहले मायके आ गई थी। बीती रात अचानक उसे जाने क्या सूझा वह नदी के पास गई और अपनी बच्ची को फेंककर घर लौट आई, इसके बाद मायके में ही अग्नि स्नान कर लिया। जब तक परिजन उसके जलते शरीर को बुझाने में सफल हो पाते, उसका शरीर 70 प्रतिशत झूलस चुका था। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं, बच्ची की तलाश की जा रही है। घटना चांपा थाना क्षेत्र के बिरगहनी चैक की है।
जानकारी के मुताबिक, गेमन पुल के पहले बिरगहनी चैक के पास रोहिणी बाई का मायका है। पति से विवाद होने के चलते करीब 8 दिन पहले वह अपनी 6 माह की बेटी के साथ मायके में रहने के लिए आ गई थी। बताया जा रहा है कि रात करीब 11 बजे किरन ने अपनी बेटी को हसदेव नदी के घाट पर जाकर नदी में फेंक दिया।
महिला को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर देख बिलासपुर स्थित सिम्स रिफर कर दिया गया है। एसडीओपी दिनेश्वरी नंद ने बताया कि परिजनों का आरोप है कि पति से झगड़े के चलते रोहिणी ने यह कदम उठाया है। गोताखोरों की टीम बच्ची की तलाश नदी में कर रही है।