नई दिल्ली। अब माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर भी लोगों के निशाने पर आ गई है. दरअसल ट्विटर इंडिया ने एक जगह जम्मू-कश्मीर को चीन के हिस्से के रूप में दिखा दिया है. इसके बाद इंटरनेट पर ट्विटर की इस हरकत को लेकर लोगों में गुस्सा देखने को मिल रहा है. कुछ लोगों ने तो ट्विटर इंडिया के अफसरों को गिरफ्तार करने तक की मांग कर दी है.
ट्विटर की इस हरकत के बाद इस मुद्दे को ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन (ओआरएफ) के कंचन गुप्ता ने उठाया. कंचन गुप्ता ने ट्वीट में लिखा, ‘ट्विटर ने अब भूगोल बदलने का फैसला कर लिया है. इसने जम्मू-कश्मीर को चीन का हिस्सा घोषित कर दिया है. यह भारतीय कानूनों का उल्लंघन नहीं है तो क्या है? क्या अमेरिकी कंपनी कानून से ऊपर है?’
एक लाइव ब्रॉडकास्ट में जम्मू-कश्मीर को चीन का हिस्सा दिखाने के बाद उठे विवाद पर ट्विटर के प्रवक्ता ने कहा, ‘हम रविवार को हुई इस तकनीकी समस्या से अवगत हैं. हम इसको समझते हैं और इसकी संवेदनशीलता का सम्मान करते हैं. हमारी टीम ने इसकी जांच की और जियोटैग की इस समस्या को हल कर लिया है.’
We became aware of this technical issue on Sunday, & understand & respect the sensitivities around it. Teams have worked swiftly to investigate & resolve the concerned geotag issue: Twitter Spokesperson on location tag in a live broadcast showing Jammu & Kashmir as part of China. pic.twitter.com/UqpCCgma1q
— ANI (@ANI) October 19, 2020
So @Twitter has decided to reconfigure geography and declare Jammu & Kashmir as part of People's Republic of #China . If this is not a violation of #India laws, what is? Citizens of India have been punished for far less. But US Big Tech is above the law? @nitingokhale @rsprasad pic.twitter.com/euelMvCxTy
— Kanchan Gupta 🇮🇳 (@KanchanGupta) October 18, 2020