कोरबा। भाजपा के वरिष्ठ आदिवासी नेता और पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने बेहद साफ तौर पर कह दिया है कि मरवाही में भाजपा की राह आसान नहीं है। उन्होंने यह भी माना कि मरवाही की जनता भाजपा को नकारते आई है, ऐसे में मरवाही का रण जीत पाना भाजपा के लिए आसान नहीं होगा।
https://www.youtube.com/watch?v=GDnGWbex9fc
हालंाकि पूर्व गृह मंत्री ननकीराम ने यह भी कहा कि कांग्रेस भी आसानी से जीत जाएगी, इसकी संभावना कमजोर पड़ गई है, क्योंकि अब अमित जोगी जबकि चुनाव मैदान में नहीं हैं, तो उनका सपोर्ट भाजपा को मिलेगा। ऐसे में भाजपा और कांग्रेस दोनों के बीच कांटे की टक्कर संभावित है। ननकीराम कंवर ने कहा कि मरवाही में पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की पैठ रही है, इस तथ्य को नकारा नहीं जा सकता। यह चुनाव भी उनके निधन के पश्चात ही हो रहा है, ऐसे में जोगी फैक्टर काम कर सकता है।
वहीं दूसरी तरफ निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन दाखिल करने वाले प्रताप सिंह भानु ने अपना नामांकन कांग्रेस के समर्थन में वापस ले लिया है। माना जा रहा था कि उनका सपोर्ट अमित जोगी को मिलेगा, लेकिन राजनीतिक उठापटक के बीच यह बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। अब इस तरह से चुनाव मैदान में भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों के साथ कुल 12 लोगों का नाम मरवाही चुनाव के लिए है। नाम वापसी में अभी भी समय बाकी है, जिसका परिणाम शाम 5 बजे के बाद सामने आएगा।