भोपाल, एएनआइ। भारतीय जनता पार्टी की नेता इमरती देवी पर पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता कमलनाथ की टिप्पणी को लेकर बवाल बढ़ता जा रहा है। भाजपा उनकी इस टिप्पणी का जमकर विरोध कर रही है। ‘मौन उपवास’ के बाद अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर कमलनाथ को पार्टी के सभी पदों से हटाने की मांग की है।
उन्होंने पत्र में लिखा, ‘आपकी पार्टी के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री ने यह (अभद्र) टिप्पणी की है। क्या यह ठीक है? क्या गरीब महिला का कोई सम्मान नहीं होता है? अगर आपको लगता है कि वह टिप्पणी गलत थी तो आप क्या कार्रवाई करेंगी? मैं आपसे आग्रह करता हूं कि आप फैसला लें।’
उन्होंने कहा, ‘मैंने एक स्पष्टीकरण की उम्मीद की थी, लेकिन बयान को बेशर्मी के साथ जायज ठहराया जा रहा है। आप मुझे गाली दे सकते हैं, मुझे कोई नाम दे सकते हैं, लेकिन एक महिला को लेकर इस तरह की टिप्पणी हर बेटी और मां के खिलाफ है। नवरात्री में महिलाओं का अपमान किया गया है। उन्होंने (कमलनाथ) बेशर्मी की सभी सीमाओं को पार कर दिया है।’
उन्होंने पार्टी अध्यक्ष से आग्रह किया कि कमलनाथ को तुरंत पार्टी पदों से हटा दें और उनकी बयान की कड़ी निंदा करें। साथ ही उन्होंने सोनिया गांधी से कहा कि यदि आप इस अभद्र टिप्पणी पर प्रतिक्रिया करने में विफल रहती हैं, तो मुझे यह विश्वास करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा कि आप इसके समर्थन में हैं।
कमलनाथ ने दी सफाई
कमलनाथ ने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा है कि मैंने किसी का अपमान करने के उद्देश्य से ऐसा नहीं कहा। उन्होंने कहा कि मैं उनका नाम भूल गया था। फिर एक शख्स के हाथ में कागज की तरफ इशारा करते हुए वो बोले कि यह हमारी लिस्ट है, जिसमें आइटम नं.1, आइटम नं.2 लिखा है। क्या यह किसी का अपमान है? शिवराज मौका ढूंढ़ रहे हैं, कमलनाथ किसी की अपमान नहीं करता।