रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे और खाद्यमंत्री अमरजीत भगत आज दोपहर राजीव भवन में पत्रकार वार्ता लेंगे। मीडिया से अचानक चर्चा को लेकर कई तरह से कयास लगाए जा रहे हैं। माना जा रहा है कि प्रदेश में नए कृषि कानून को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कोई बड़ी बात रख सकते हैं। सोमवार को कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया था कि प्रदेश में नए कृषि कानून पर विधेयक लाए जाने के लिए विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र बुलाए जाने का प्रस्ताव है, जिसकी फाइल राज्यपाल को भेजी गई है। माना जा रहा है कि 27 और 28 अक्टूबर को विधानसभा का विशेष सत्र होगा।
वहीं एक दिन पहले सोमवार को भाजपा की वर्चुअल बैठक में केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की महत्वाकांक्षी योजना पर अपनी मुहर लगा दी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बीते 6 माह से लगातार प्रधानमंत्री मोदी से लेकर केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री प्रधान से कई बार छत्तीसगढ़ में इथेनाॅल प्लांट स्थापित किए जाने पत्राचार कर चुके थे। उन्होंने सार्वजनिक तौर पर कहा है कि छत्तीसगढ़ में इथेनाॅल प्लांट स्थापित किया जाएगा और इसके लिए 10 हजार करोड़ निवेश किए जाने की बात भी उन्होंने कही है। लिहाजा सरकार इस पर भी अपनी बात रख सकती है।