राजनादगांव। फसल बचाने के लिए कुछ दरिंदों ने बन्दर को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया. उसके बाद कुत्तों को खिलाने की घटना सामने आई है. वन विभगा की टीम इस पुरे मामले की जांच कर रही है. बंदरों को कुत्तों को खिलाने की वजह से वन विभगा की टीम को कुछ भी हाथ नहीं लगा है. लेकिन शिकारियों को पतासाजी में पुलिस जुट गई है. नियमानुसार आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी .
शहर से लगभग 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित बखत रेंगाकठेरा में बंदरों से फसलों को बचाने और उन्हे भगाने के लिए ग्राम समिति की बैठक की गई, लेकिन बंदरों को भगाने की बजाए एयरगन से गोली मारकर 6 बंदरों की हत्या कर दी गई और इतना ही इसके बाद उनके शव को कुत्तों को खिला दिया गया। जानवरों के साथ की गई इस निर्दयता पूर्ण व्यवहार से इंसानियत शर्मसार हो गई है।
जानकारी के अनुसार गांव में बंदरों का झुंड अक्सर फसलों को बर्बाद किया करता है। जिसकी वजह से गांव के लोग परेशान थे। ग्राम समिति के द्वारा इन बंदरों व अन्य जीव जंतुओं को भगाने के लिए मुनादी कराकर प्रत्येक राशन कार्ड के आधार पर 100-100 रुपये चंद किया गया। लेकिन कुछ लोगों ने इन बंदरों को मारने की योजना ही बना डाली। और चंदे के पैसे से एयरगन खरीदा और शिकारियों को इन वानरों को मारने का ठेका दे दिया। जिसके बाद शिकारियों ने इन वानरों को एयरगन से गोली मारना शुरू किया।
बीते सोमवार को भी गांव में 6 वानरों की हत्या की खबर मिलने से कुछ पशुप्रेमी एवं पार्षद ऋषि शास्त्री मौके पर पहुंचे और वन विभाग व पुलिस को मामले की सूचना दी। जिसके बाद वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचा, लेकिन उसके हाथ खाली ही रहे। क्योंकि शिकारियों ने वानरों के शवों को कुत्तों को खिला दिया।