रायपुर। राजधानी के विमानतल में अगर कोई आकस्मिक हमला हो तो बचाव के लिए चार एजेंसियों ने भाग लेकर अभयास किया। ज्यादातर ऐसी घटना कार्गो क्षेत्र में हो सकती है।
हवाई अड्डे के कार्गो सेक्शन में अभ्यास किया गया था। मॉक ड्रिल में चार एजेंसियों ने भाग लिया, जिनका नाम राष्ट्रीय आपदा एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, सीआईएसएफ और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण की फायर विंग है।
मॉक ड्रिल का उद्देश्य मानक संचालन प्रक्रिया की सभी एजेंसियों और हर एजेंसी की भूमिका को परिचित करना है ताकि एक वास्तविक घटना के दौरान सभी एजेंसियां स्थिति से निपटने के लिए काम करें और समस्या को जल्द से जल्द हल करें एक टीम के रूप में।