धमतरी। जिला के ग्राम पंचायत पीपरछेड़ी सरपंच संतोष हिरवानी के प्रयास और समाज कल्याण विभाग के अधिकारी एम एल पाल के सहयोग से बैटरी चलित ट्रायसिकल पाकर हरिशंकर साहू के चेहरे में मुस्कान आई है।
दुर्घटना में अचल हो चुके हरिशंकर साहू हमेशा घर मे रहा करते है, बता दे कि हरिशंकर साहू पेशे से ट्रेक्टर रिपेरिंग मित्री है, एक दुर्घटना के बाद वे कही भी आने जाने में असमर्थ थे। उनके नीचे काम करने वाले मिस्त्री फोन के माध्यम से ही काम किया करते थे। अब उन्हें ट्रायसिकल मिलने से वे अब अपना काम शुरू कर कही भी आ जा सकते है। ट्रायसिकल मिलते ही उसके चेहरे में मुस्कान आ गई। हरिशंकर ने सरपंच संतोष हिरवानी और समाज कल्याण विभाग का आभार मानते हुवे उन्हें धन्यवाद दिया है।