रायपुर। साल 2009-10 में करोड़ों की लागत से तैयार रायपुर-बिलासपुर हाईवे पर बने पुराने धनेली पुल को आखिरकार ढहा दिया गया है। भाजपा की डाॅ0 रमन सरकार के कार्यकाल में तैयार यह पुल 5 साल के लिए भी उपयोगी साबित नहीं हुआ। बीते करीब चार साल से ज्यादा वक्त हो चुका है, इस पर पुल पर आना-जाना पूरी तरह से बंद हो गया था। इसकी जर्जरता के चलते आखिरकार शासन ने इस क्षतिग्रस्त पुल को ढहाने का फैसला लिया, जिस पर बीती रात अमल किया गया।
https://youtu.be/3oxxRkNcAEE
बता दें राजधानी से महज 7 किमी दूर बिलासपुर रोड का अहम धनेली पुल कमजोर हो चुका था। महज 10 साल पहले बने पुल का का सरफेस इतना कमजोर हो चुका था, कि कभी भी यह भरभराकर गिर सकता था। सरफेस कमजोर होने की वजह से करीब 4 साल से इस पर आवाजाही पर पूरी तरह से रोक लगा दिया गया था।
उसको ढहाने के लिए जिस तकनीक का उपयोग किया गया उसके तहत पूरे पुल में करीब 700 गड्ढे कर बारूद भरा गया। इलेक्ट्रॉनिक वायर के जरिए जोड़कर देर रात उसे रिमोट कंट्रोल से ढहा दिया गया। अब यहां ढाई करोड़ की लागत से लगभग 3 से 4 माह में नया पुल बन जाएगा पुल में शुरू से कंपन था, इसलिए तीन बार इसके जॉइंट गर्डर (स्ट्रिपसिल जॉइंट) की मरम्मत हो चुकी थी। पीडब्ल्यूडी अफसरों ने माना कि ब्रिज का स्ट्रिपसिल जाॅइंट खराब हो गया है, इसलिए गाड़ियां पुल पर उछलने लगी हैं और हादसे की आशंका बढ़ गई है।