भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के ’आइटम’ वाले बयान पर राहुल गांधी ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। राहुल ने कहा कि वे ऐसी किसी भी तरह के बयान का समर्थन नहीं करते और ना ही उन्हें इस तरह की बयानबाजी पसंद है। राहुल ने कहा कि भाषा संयमित होनी चाहिए, किसी का भी अपमान नहीं होना चाहिए था, लेकिन हुआ है, जो बेहद खेदजनक और शर्मनाक है।
राहुल गांधी की इस टिप्पणी के बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ अपने नेता की बात पर चुप रहने और माफी मांगने की बजाय कुछ यूं कहते नजर आए। कमलनाथ ने कहा कि ’यह राहुल जी की निजी राय है।’ उन्होंने साफ कह दिया कि मैं माफी क्यों मांगू, जबकि पहले ही खेद जता चुका हैं।
#WATCH वो राहुल जी की राय है। मैं क्यों माफी मांगूगा, मैंने कल कह दिया कि मेरा लक्ष्य किसी को अपमानित करने का नहीं था और अगर कोई अपमानित अहसास करता है तो मुझे खेद है: राहुल गांधी के कमलनाथ के इमरती देवी को लेकर दिए बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताने पर कमलनाथ pic.twitter.com/MzUQntvIA9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 20, 2020