पाकिस्तान की जानी मानी सोशल मीडिया स्टार जन्नत मिर्जा अब अपना देश छोड़ना चाहती हैं। जन्नत को पाकि्तानी लोगों की सोच अच्छी नहीं लगती और इसलिए उन्होंने देश छोड़ने का निर्णय लिया है। जन्नत मिर्जा पाकिस्तान में टिक-टॉक स्टार के रूप में बहुत मशहूर हैं।
लेकिन हाल ही में भारत के बाद पाकिस्तान में भी TikTok को बैन कर दिया गया। 22 साल की जन्नत के उसपर 10 मिलियन फॉलोअर्स थे, इसलिए पाकिस्तान में टिकटॉक बैन होने के बाद जन्नत मिर्जा ने देश छोड़ने का एलान ही कर दिया है। जन्नत के इस फैसले के बाद हर तरफ उनकी चर्चा हो रही है। किसी ने कमेंट कर उन्हें साहसी बताया है तो कुछ ने देश के नाम पर उन्हें ट्रोल करने की कोशिश भी की है।
दरअसल जब एक फैन ने उनसे पूछा, “जन्नत तुम इस टेकस्ट का जवाब क्यों नहीं दे रही। तुम जापान क्यों शिफ्ट हो रही हो?” इसके जवाब में जन्नत ने कहा, “क्योंकि पाकिस्तान बहुत प्यारा और अच्छा है लेकिन पाकिस्तान के लोगों की mentality अच्छी नहीं।”
बता दें भारत से सीख लेते हुए हाल ही में पाकिस्तान ने भी चीनी एप टिकटॉक को गुपचुप तरीके से बैन कर दिया। आरोप है कि इस एप के जरिए अश्लीलता फैल रही थी और इसकी वजह से रेप और बच्चों के यौन शोषण की घटनाएं बढ़ रहीं थीं। टिकटॉक को पाकिस्तान में बैन किए जाने का मिलाजुला रिएक्शन सामने आया। कुछ लोगों ने इस पर खुशी जाहिर की तो कुछ दुखी या नाराज नजर आए।