पखांजूर। इंद्रवती नदी में नाव से पार कर रहे लोग नदी के तेज बहाव में फस गये. इस दौरान नाव में 15 लोग थे. जिनमें से 13 लोगों ने तैर कर अपनी जान बचा ली. वही दो महिला भी शामिल थी. जो नदी के तेज धार में बह गये. लापता महिलों का बचाव दल द्वारा तलाश जारी है. सभी लोग महाराष्ट्र के सिरोंचा तहसील के रहने वाले है.
मंगलवार शाम को छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र सीमा से गुजरी इंद्रावती नदी को नाव से 15 लोग सवार होकर नदी को पार कर रहे थे. अचानक तेज बहाव में फंस कर नाव पलट गई. अफरातफरी में 2 महिला तेज बहाव में बह गए.गोताखोरों की मदद से लगातार दोनों महिलाओं की नदी में खोजबीन किया जा रहा है. मगर अभी तक दोनों महिलाओं का पता नहीं चल पाया है.