तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में पिछले कुछ दिनों से मूसलादार बारिश ने भारी तबाही मचाई। भारी बारिश के बाद हैदाराबाद के कई हिस्सों में बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है। हजारों लोग इससे प्रभावित हुए हैं। साउथ फिल्म फिल्म इंडस्ट्री की कई नामचीन हस्तियां आगे आईं और अपने अपने स्तर पर मदद का हाथ बढ़ाया।
महेश बाबू, जूनियर एनटीआर और चिरंजीवी के बाद अब बाहुबली फेम अभिनेता प्रभास ने तेलंगाना मुख्यमंत्री राहत कोष में मदद दी है। उन्होंने डेढ़ करोड़ की सहायता राशि दी है। साउथ फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने निर्माता बीए राजू ने एलान किया कि प्रभास ने हैदराबाद बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए डेढ़ करोड़ रुपये की सहायता राशि दी है।
जब कोई मुश्किल घड़ी आती है प्रभास मदद करने में आगे रहते हैं। उनके इस कदम की प्रशंसक सराहना करते नहीं थक रहे हैं। इससे पहले बाहुबली स्टार ने कोरोना से लड़ाई के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष में एक करोड़ की आर्थिक मदद दी थी। प्रभास इन दिनों इटली में हैं जहां वो अपनी फिल्म राधे श्याम की शूटिंग कर रहे हैं। इसमें उनके साथ पूजा हेगड़े हैं।
महेश बाबू ने भी दी आर्थिक मदद
साउथ फिल्मों के सुपरस्टार महेश बाबू ने तेलंगाना मुख्यमंत्री राहत कोष में एक करोड़ रुपये की राशि दी। उन्होंने एक ट्वीट के जरिए इसका खुलासा किया। महेश बाबू ने इस मुश्किल घड़ी में सभी से मदद का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि लोग आर्थिक रूप से सहायता करें जिससे पीड़ितों की मुश्किलें कम हो सकें।
अन्य सितारों ने भी दी मदद
प्रभास और महेश बाबू के अलावा जूनियर एनटीआर ने तेलंगाना मुख्यमंत्री राहत कोष में 50 लाख रुपये की सहायता राशि दी। इसके अलावा नागार्जुन ने 50 लाख रुपये और चिरंजीवी ने एक करोड़ रुपये की आर्थिक मदद की।