चुनाव जब सिर पर होते हैं। तो क्या पक्ष , क्या विपक्ष । दोनों के ही नेता एक दूसरे पर लांछन लगाने, आरोप मढ़ने से लेकर घोटालों की बात करने से भी नहीं चूकते। ऐसा ही मामला देखने को मिला मध्यप्रदेश के विधानसभा उपचुनाव के प्रचार में। जहां बीजेपी नेता ने कांग्रेस की महिला नेत्री को रखैल कह डाला। कांग्रेस ने मंत्री बिसाहू लाल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। कांग्रेस के मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष और प्रवक्ता सैयद जाफर ने बिसाहू लाल के एक बयान का वीडियो ट्वीट किया है। इस वीडियो में बिसाहूलाल सिंह अपने प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस उम्मीदवार विश्वनाथ सिंह के नामांकन में दिए गए ब्यौरे पर टिप्पणी कर रहे हैं। मंत्री कह रहे हैं कि “विश्वनाथ ने अपनी पहली पत्नी का नहीं, बल्कि रखैल का ब्यौरा दिया है।
*बीजेपी प्रत्याशी के बिगड़े बोल,*
*—कांग्रेस प्रत्याशी की पत्नी को “रखैल” कहा।*
शिवराज जी,
आपके प्रत्याशी ने नारी के लिये जिन शब्दों का उपयोग किया है उसने बीजेपी की असलियत सामने ला दी है।
*—कल कहाँ मौन धरना देंगे ये बता दीजिये।*
*“बीजेपी हटाओ, बेटियाँ बचाओ”* pic.twitter.com/uImfyTBiOc
— Devsharan Choubey (@DevsharanC) October 19, 2020
कांग्रेस ने मंत्री बिसाहू लाल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। कांग्रेस के मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष और प्रवक्ता सैयद जाफर ने बिसाहू लाल के एक बयान का वीडियो ट्वीट किया है। इस वीडियो में बिसाहूलाल सिंह अपने प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस उम्मीदवार विश्वनाथ सिंह के नामांकन में दिए गए ब्यौरे पर टिप्पणी कर रहे हैं। मंत्री कह रहे हैं कि “विश्वनाथ ने अपनी पहली पत्नी का नहीं, बल्कि रखैल का ब्यौरा दिया है।