टीवी की जानी मानी अभिनेत्री कविता कौशिक ने अपने साथ सोशल मीडिया पर गलत व्यवहार करने वाले एक शख्स के खिलाफ साइबर क्राइम के तहत एक शिकायत दर्ज कराई है। इस शिकायत के अंतर्गत कविता ने उस इंसान की सोशल मीडिया पर उपलब्ध जानकारी साझा की है और पुलिस से अनुरोध किया है कि फौरन इस आदमी को पकड़ा जाए।
अपनी शिकायत में कविता ने राष्ट्रीय महिला आयोग और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को भी टैग किया है। कविता ने यह शिकायत तब दर्ज कराई है जब शंकर सिंह नाम के एक इंसान ने कविता को व्यक्तिगत तौर पर अपने जननांगों की गंदी तस्वीरें भेजीं। कविता उन अभिनेत्रियों में से एक हैं जो अपनी बात जनता के सामने खुलकर रखने में यकीन रखती हैं।
कविता कौशिक ने इस बात को हल्के में नहीं लिया और सीधा इस इंसान की शिकायत साइबर क्राइम सेल में कर दी। पुलिस की तरफ से भी कविता की शिकायत पर प्रतिक्रिया दी गई है और जल्द ही इस आदमी को पकड़े जाने का भरोसा भी दिलाया है।
This man named 'shankar' is confidentally sending pics of his privates to celebs during this holy time, imagine what a threat he must be to less privileged girls, how is no one offended n bothers to find where he lives and yell slogans!?Saara zor aurton pe hi chalta hai kya? https://t.co/sQW81Rdv3T pic.twitter.com/slcLBNuDcW
— Kavita Kaushik (@Iamkavitak) October 21, 2020
कविता ने टीवी के कई लोकप्रिय धारावाहिकों में काम किया है लेकिन सबसे ज्यादा उन्हें लोकप्रियता चंद्रमुखी चौटाला का किरदार धारावाहिक ‘एफआईआर’ में निभाकर ही मिली। धारावाहिक में उन्होंने एक पुलिस वाली का ही किरदार निभाया है। अपने इस ताजा मामले को भी गंभीरता से लेते हुए कविता ने उस आदमी की पूरी जानकारी साझा की। साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार पर एक तंज भी कस दिया कि सारा जोर औरतों पर ही चलता है क्या?
कविता इस समय टीवी के रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ के 14वें सीजन का हिस्सा बनने के लिए चर्चाओं में हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट बताती हैं कि कविता जल्द ही शो में एक प्रतियोगी बनकर वाइल्ड कार्ड एंट्री मारने वाली हैं। हालांकि, इस बारे में अभी तक शो के निर्माताओं की तरफ से कोई खुलासा नहीं किया गया है।