जबलपुर। सप्ताहभर पहले कोरोबारी के बेटे का अपहरण हुआ था। इसके एवज में बदमाशों ने मोटी रकम फिरौती के तौर पर मांगी थी। पिता ने बच्चे की सलामती के लिए फिरौती की रकम भी पहुंचा दी, लेकिन दरिंदों ने रकम लेने के बावजूद बच्चे को मौत के घाट उतार दिया। अब ठिकरा पुलिस पर फुटना स्वाभाविक है। लिहाजा पुलिस खुद को दागरहित बताने के लिए अब एसआईटी जांच की बात कह रही है।
बता दें कि बीती 15 अक्टूबर को हुआ था व्यवसायी मुकेश लाम्बा के बेटे आदित्य का अपहरण कर लिया गया था, अपहरण के बाद आरोपियों ने बड़ी रकम लेने के बाद भी आदित्य की हत्या कर दी थी। इस वारदात में अपहरणकर्ताओं ने बच्चे की मां और पिता को फोन कर 2 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी थी। पुलिस की मदद लेने पर बच्चे को जान से मार देने की धमकी भी दी गई थी। पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी रही और अपहरणकर्ताओं ने बच्चे को मौत के घाट उतार दिया था।