बिहार चुनाव में शुक्रवार से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी एनडीए के प्रचार अभियान से जुड़ेंगे. चुनाव प्रचार के पहले दिन पीएम मोदी की तीन रैलियां सासाराम, गया और भागलपुर में होंगी. बीजेपी द्वारा जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक पीएम मोदी एनडीए उम्मीदवारों के लिए 12 रैलियां करेंगे. 28 अक्टूबर को दरभंगा, मुजफ्फपुर और पटना में रैलियां होंगी. इसके बाद 3 नवंबर को छपरा, पूर्वी चंपारण, समस्तीपुर, पश्चिमी चंपारण, सहरसा और अररिया में रैली होगी.
कोरोना काल में पीएम मोदी की भाषणों को ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए बीजेपी इसका डिजिटल टेलिकास्ट भी करेगी. एक रिपोर्ट के मुताबिक बिहार चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस का कहना है-हम हर विधानसभा क्षेत्र के पांच गावों में पीएम मोदी का भाषण एलईडी स्क्रीन के जरिए प्रसारित करेंगे. इस तरीके से हम कोरोना काल में सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो करते हुए पीएम मोदी का भाषण बड़ी संख्या में लोगों तक पहुंचा सकेंगे.
चुनाव आयोग के नियमों का होगा पालन
देवेंद्र फडणवीस ने पीएम के भाषणों को ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए गया में एक बैठक भी की है. पीएम की रैलियों के दौरान रिस्ट्रिक्टेड एंट्री होगी. चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए दिशानिर्देशों का पूरी तरीके से पालन किया जाएगा.