नई दिल्ली। शारदीय नवरात्रि की पंचमी के बाद आज से मां दुर्गा की विशेष पूजा शुरू हो गई। अंतिम दिन तीन बंगाली समाज मां दुर्गा की अराधना में लीन हो जाता है। यही अंतिम तीन दिन होते हैं, जब भारत भर में बंगाली समाज के लोग मां दुर्गा की विशेष अराधना करते हैं।
इस बार कोरोना काल की वजह से मां दुर्गा की विशेष पूजा-अर्चना भी बाधित हो गई है, लेकिन श्रद्धा और भक्ति की अविरल धारा नहीं रूक पाई है। बंगाली समाज के लोग इस विपरीत परिस्थितियों में संयमित होकर अपने संस्कारों का निर्वहन कर रहे हैं।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के नाम संदेश प्रसारित करते हुए कहा कि विपरीत परिस्थितियों में लड़ना और जीतना भारत की परंपरा है। फिर ये अवसर आदि शक्ति की अराधना का है, जिसके आगे बड़े से बड़े सुरमाओं ने घुटने टेक दिए थे। आज एक बार फिर अवसर है, जब उनकी भक्ति और परंपरा का निर्वहन करते हुए कोरोना जैसे महामारी को हराना है।
Feeling blessed to be a part of Maa Durga Pujo’s Mahashashti celebrations. https://t.co/i2BHHu33jX
— Narendra Modi (@narendramodi) October 22, 2020