तिल्दा नेवरा। मृतक आशीष डहरिया की हुई संदिग्ध मौत पर शव का पोस्टमार्टम करा न्यायिक जांच की मांग मुख्यमंत्री भूपेश बघेल वह पुलिस अधीक्षक रायपुर से की। समाचार पत्रों में समाचार प्रकाशन के पश्चात भी कोई कार्यवाही नहीं होने से नाराज मृतक के पिता सुरेश कुमार डहरिया ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व पुलिस अधीक्षक तथा नेवरा थाना प्रभारी को पत्र प्रेषित कर मामले की जांच नहीं होने पर 30 अक्टूबर को मुख्यमंत्री निवास के समक्ष अनशन करने तथा 1नवम्बर को मृतक की माता वह पीड़ित पिता द्वारा आत्मदाह किए जाने की जानकारी स्थानीय पत्रकारों को पत्र के माध्यम से से दी गई।
पीड़ित पिता ने इस मामले में कार्यवाही नहीं होने पर 21 अक्टूबर को मुख्यमंत्री निवास के समक्ष अनशन करने पहुंचे थे कि वहां पर तैनात पुलिस बल व अधिकारियों ने दोनों को संबंधित थाना सिविल लाइन के हवाले कर दिया, जहां जांच करवाए जाने का आश्वासन दिया गया, जिस पर पीड़ित पिता द्वारा अपनी मांग को दोहराते हुए सिविल लाइन थाना व विधानसभा थाना प्रभारी को एसडीएम के नाम आवेदन देकर 1 सप्ताह के भीतर जांच नहीं होने पर आगामी 30 अक्टूबर को अनशन पर बैठने तथा 1 नवंबर को आत्मदाह करने की अनुमति मांगी है। आवेदन में पीड़ित पिता सुरेश कुमार ने अपने मृतक पुत्र आशीष डहरिया का समीपस्थ ग्राम छपोरा निवासी युवती के साथ चल रहे प्रेम प्रसंग के चलते युवती के पिता द्वारा जान से मारने की धमकी दिए जाने की बात कही गई, तथा घटना के पूर्व मृतक आशीष डहरिया को अपने घर बुलाकर उसके साथ मारपीट कर हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। तथा उसे फांसी पर लटका के आत्महत्या का रूप देने की कोशिश किए जाने की बात कही गई है।