दिवाली की जगमग के लिए बस्तर की आदिवासी महिलाओं के हाथों बन रहे अनूठे दीये!
बिहान योजना के अंतर्गत महिलाये बना रही गोबर से दीये
कांकेर| आज हम बात करेंगे एक अनोखी चीज कि जिसें आप लोग पहले कभी नही देखे होगें जी हां हम बात कर रहे है दीये की | दीये को आप सभी जानते है कि दिया जो है मिट्टी से निर्माण किया जाता है और इसका उपयोग नवरात्री मे ज्योत जलाने एवं दीपावली मे दीपक के रूप में अपने अपने घरो को सजाने व जगमगाने के रूप में इस्तेमाल करते हैं|
आपको बता दूं की आज जिस दिये कि हम बात कर रहे हैं वो एक अनोखा दिया है जिसे मिट्टी से नही बनाया जाता है परन्तु इसे गाय के गोबर से बनाया जाता है और इस अनोखी दिए का निर्माण कांकेर से महज 30 किलोमीटर की दूरी से लगे ग्राम लिलवापहर व किशनपुरी मे बिहान योजना के तहत जय माँ वैष्णो देवी समूह की महिलाओं के द्वारा किया जा रहा है जो कि एक अनुठी पहल हैं।