राजनांदगांव। सफर के दौरान किसी अनजान पर भरोसा करना कितना खतरनाक साबित होता है, इसके कई उदाहरण सामने आ चुके हैं, फिर लोग जाने-अनजाने में उन्हीं गलतियों को दोहराते हैं, और अक्सर लूट का शिकार हो जाते हैं। ऐसा ही एक मामला राजनांदगांव में सामने आया है। एक युवक जिसे नागपुर उतरना था, उसने अनजान शख्स से एक केला खा लिया, जिसके बदले उसे तीन लाख चुकाना पड़ गया। दरअसल, यह पूरा मामला शातिर लूट गिरोह का है, जो आमतौर पर ट्रेनों में इस तरह की वारदातों को अंजाम देते हैं।
यह मामला भी ऐसा ही है, जहां चलती ट्रेन में यात्री को केले में बेहोशी की दवा खिलाकर बेहोश करने के बाद चोरों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है। यात्री को राजनांदगांव रेलवे स्टेशन में उतारा गया। वहीं बेहोशी की हालत में उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसे घटना के दूसरे दिन शाम को होश आया है।
जीआरपी थाना पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अहमदाबाद से नागपुर आने वाले यात्री विरेन्द्र सखलेचा उम्र करीब 44 साल सफर कर रहा था, लेकिन नागपुर में जब वह नहीं उतरा तो घर वालों ने आरपीएफ से संपर्क किया। उन्होंने गोंदिया आरपीएफ से संपर्क किया, लेकिन ट्रेन वहां से रवाना हो रही थी, तभी एक जवान चलती गाड़ी में चढ़कर उस बर्थ तक पहुंचा तो देखा कि एक यात्री बेहोशी की हालत में था।
जांच में जुटी पुलिस आरपीएफ के जवान ने राजनांदगांव स्टेशन में फोन किया। इधर यात्री के सगे चाचा डॉ. सखलेचा रेलवे स्टेशन में पहुंचे, जहां पुलिस एवं जीआरपी की सहायता से यात्री को बेहोशी की हालत में उतारा गया एवं एम्बुलेंस से मेडिकल कॉलेज अस्पताल रवाना किया गया, जहां दूसरे दिन उक्त यात्री को होश आया है। यात्री की हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है। होश में आने के बाद लूट के शिकार यात्री ने घटना को लेकर आप-बीती सुनाई।
सोने की चेन लूटी अहमदाबाद से नागपुर जाने के लिए ए-2 बर्थ 14 में सफर कर रहे यात्री विरेन्द्र सखलेचा के साथ लूट की घटना हुई है। उक्त यात्री को नागपुर में उतरना था, लेकिन भुसावल स्टेशन के आसपास उनके कोच में सफर करने वाले यात्रियों ने उन्हें केला खिलाया। जिसमें बेहोशी की दवा मिली थी। केला खाने के बाद उक्त यात्री चलती ट्रेन में बेहोश हो गया। इसके बाद आरोपियों ने करीब 50 से 60 ग्राम वजनी सोने का चैन लूट लिया। जिसकी कीमत करीब 3 लाख रुपए बताई जा रही है।