गरियाबंद क्षेत्र में हो रहे अवैध रूप से गांजा , हीरा , शराब , वन्य प्राणियों के अवैध तस्करी को रोकने के लिए जिले के पुलिस कप्तान भोजराम पटेल के दिशानिर्देश में विशेष अभियान चलाया जा रहा है । जिसके परिणाम स्वरूप अवैध तस्करो पर लगातार कार्यवाही हो रही है । प्रत्येक दिन की तरह आज तड़के थाना छुरा के थाना प्रभारी राजेश जगत पेट्रोलिंग पर रवाना हुये थे नगर भ्रमण कर संदिग्ध लोगो के आने जाने वाले लोगों की चेकिंग कर रहे थे तभी विश्वस्त सूत्रों से सूचना मिला कि एक स्लेटी रंग की बलेनो कार कमांक सीजी 04 एलवाय 9922 में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा को उड़ीसा से रायपुर की ओर ले जाया जा रहा है उक्त सूचना की तस्दीक हेतु पेट्रोलिंग पार्टी टीम एवं गवाहों के साथ नाकाबंद करने ग्राम दादरगांव पुराना की ओर रवाना हुये थे कि पहुंचने पर मुखबिर के बताये हुलिये वाली कार को आते देख रोककर कार में बैठे व्यक्ति से पूछताछ किये जिन्होंने अपना नाम विजय पुरूस्वानी पिता मोहनलाल पुरूस्वानी बताये संतोषप्रद जवाब नहीं दिये जिससे गवाहों के समक्ष एनडीपीएस के निहित समस्त प्रावधानों का पालन करते हुए पंचनामा तैयार कर कार की तलाशी कार्यवाही किया गया कार के डिक्की में खाखी रंग के टेप से बंधे 02 पैकेट में मादक पदार्थ गांजा मिला । जिसे विधिवत् बरामद कर तौल कराने पर कुल वजनी 62.500 किलोग्राम गांजा का होना पाया गया जिसका वर्तमान कीमत 6,25,000 रूपये है । आरोपी से उक्त गांजा रखने के संबंध में वैध दस्तावेज की मांग की गई आरोपी द्वारा किसी प्रकार का वैध दस्तावेज नहीं होना बताने पर आरोपी के कब्जे से 62.500 किलोग्राम गांजा मादक पदार्थ गवाहों के समक्ष बरामद किया गया आरोपी का कृत्य अपराध धारा 20 ख नारकोटिक एक्ट का पाये जाने से थाना छुरा में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया तथा आरोपी को हिरासत में लेकर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया । उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश जगत सउनि 0 श्रवण विश्वकर्मा , प्रधान आरक्षक खिलेश्वर कश्यप , आरक्षक हरिहर साहू , रेवाराम ध्रुव , अशोक मिंज , माधव साहू , शिव दयाल नागेश , दयानंद गौर की सराहनीय भूमिका रही । गिरफ्तार आरोपी विजय पुरूस्वानी पिता मोहनलाल पुरूस्वानी उम्र 28 वर्ष साकिन वीरसावरकर नगर थाना कबीर नगर जिला रायपुर छ 0 ग 0 जप्त मशरूका 01. 62.500 किलोग्राम गांजा कीमती 6,25,000 / 02. एक स्लेटी रंग का बलेनो कार कमांक सीजी 04 एलवाय 9922 जप्त किया गया