गरियाबंद, जिला प्रशासन से नाराज आदिवासी समाज के सैकड़ों सदस्यो ने आज रैली की शक्ल में अपनी विभिन्न माँगो को लेकर आदिवासी भवन मंजरकट्टा से कलेक्ट्रेट भवन का घेराव करने पहुचे । जिसको लेकर पुलिस प्रशासन ने भी तगड़ी व्यवस्था की थी ।कलेक्ट्रेट के सामने अपनी मांगों को लेकर जिसमे छुरा की बीईओ को हटाने ,एसटी एससी एक्ट के तहत जांच पर एफ आइ आर जल्द दर्ज करे कमार भुंजिया की सीधी भर्ती की जाय जैसी प्रमुख 18 सूत्रीय मांग रही वही, राजिम के डॉक्टर को सस्पेंट किये जाने जैसी अहम मांगे भी रखी। कलेक्ट्रेट के गेट के पास आंदोलनकारियों के ज्ञापन के लेने के लिए अधिकारियों को तैनात किया गया था परंतु आदिवासी परिषद द्वारा अपनी माँगो को ले कर बनाए गए ज्ञापन को कलेक्टर के हाथ में ही सोपने को ले कर अड़े रहे जिसे लेकर ज़िला प्रसासन के ख़िलाफ़ नारा तक लगाया जा रहा है अंत में आख़िरकार कलेक्टर को अपना चेम्बर छोड कर आवेदन लेने नीचे आना पड़ा