डेरा बाबा नानक। गुरदासपुर मेें डेरा बाबा नानक स्थित भारत-पाक राष्ट्रीय सीमा पर एक बार फिर ड्रोन देखा गया। सीमा पर तैनात बीएसएफ के सेक्टर गुरदासपुर की 89 बटालियन की बीओपी मेतला के बीएसएफ जवानों ने भारत में घुस रहे ड्रोन को देखा तो जवानों ने फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग के बाद ड्रोन पाक की तरफ चला गया। उधर, घटना की जानकारी मिलते ही बीएसएफ के आईजी महिपाल यादव व डीआईजी राजेश शर्मा सीमा पर पहुंचे और सर्च अभियान चलाया गया।
शुक्रवार सुबह पौने छह बजे के करीब बीएसएफ की 89 बटालियन की बीओपी मेतला पर तैनात बीएसएफ जवानों द्वारा पाक की तरफ से आ रहे ड्रोन को देखा। भारत की तरफ ड्रोन को आता देख बीएसएफ के जवानों ने फायरिंग शुरू कर दी। काबिलेजिक्र है कि सातवीं बार ड्रोन भारत की तरफ घुसने का प्रयास किया है, लेकिन सीमा पर तैनात बीएसएफ के जवानों ने पांच बार ड्रोन पर फायरिंग करके देश विरोधी ताकतों के इऱादों पर पानी फेर दिया। उधर, बार-बार ड्रोन आने की घटनाओं के बाद खुफिया एजेंसियां जांच में जुट गई हैं।
इससे पहले, बुधवार सुबह भी पाकिस्तान की तरफ से एक ड्रोन ने भारतीय सीमा में प्रवेश करने का प्रयास किया था। बीओपी कमलजीत पर तैनात बीएसएफ की 89 बटालियन के जवानों ने फायरिंग की तो तब भी ड्रोन पाकिस्तान की तरफ चला गया था। सूचना केे बाद बीएसएफ के डीआइजी राजेश शर्मा, बटालियन कमांडेंट प्रदीप कुमार व पंजाब पुलिस के अधिकारियों ने पहुंच कर सीमावर्ती क्षेत्र में सर्च आपरेशन चलाया। हालांकि, इस दौरान कोई संदिग्ध वस्तु हाथ नहीं लगी।