रायपुर। छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जे ने कांग्रेस के आउट सोर्सिंग बंद करने के वायदे को याद दिलाया है। जेसीसी के कार्यकर्ताओं ने आज राजधानी में बूढ़ातालाब धरना स्थल से सप्रे शाला मैदान तक रैली निकाल कर अपना आक्रोश जताया। इस दौरान पीएचई विभाग में छत्तीसगढ़ियों की भर्ती व आउट सोर्सिंग बंद करने की मांग के साथ विभाग के अधिकारियों को हटाने की मांग की गई।
वहीं इस संबंध में एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा।
कोरोना काल के बीच छत्तीसगढ़ में आउटसोर्सिंग को लेकर एक बार फिर बवाल मचने लगा है। छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस ने राज्य सरकार को आंदोलन की चेतावनी दी है। पीएचई विभाग में आउटसोर्सिंग के जरिए अलग-अलग पदों में भर्ती और करोड़ों के घोटाले का आरोप लगाते हुए जेसीसी ने राज्य सरकार को आड़े हाथों लिया है। वहीं छत्तीसगढ़ हथकथरा महिला स्व सहायता समूह संगठन ने भी आउटसोर्सिंग को लेकर जेसीसी के साथ अपनी भी आवाज बुलंद की है।
युवा जनता कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष प्रदीप साहू ने कहा कि प्रदेश की भूपेश सरकार अब पूरी तरह से आउटसोर्सिंग सरकार हो चुकी है। जैसे महत्वपूर्ण विभाग के पदों पर आउटसोर्सिंग से नियुक्ति करने वाली सरकार द्वारा अब अलग-अलग विभाग में भर्ती का काम भी आउटसोर्स कर एक प्राइवेट एजेंसी को दिया गया है।साथ ही प्रदेश की महिलाओं को रोजगार से वंचित किया जा रहा है। जिसका जनता कांग्रेस ने आज सांकेतिक प्रदर्शन कर अपना विरोध जताया है। आने वाले समय ने उग्र आंदोलन की चेतावनी सरकार को दी है।