भोपाल। कोरोना पॉजिटिव होना भले ही चिंता का विषय हो लेकिन इस डर का एक सकारात्मक पक्ष भी सामने आया है। वाकया है राज्य के बैरागढ़ इलाके का जहां तीन साल की बेटी को तेज बुखार के साथ सर्दी-जुकाम हुआ तो अलग रह रहे माता-पिता कोरोना संक्रमण के डर से घबरा गए और सारे गिले-शिकवे भुलाकर एक हो गए। बैरागढ़ निवासी यह दंपती चार साल पहले विवाह बंधन में बंधे थे।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, शादी के कुछ दिन बाद से ही दोनों में छोटी-छोटी बातों पर विवाद होने लगा था। पत्नी सास-ससुर को छोड़ पति के साथ अलग रहना चाहती थी। इसी को लेकर मनमुटाव इतना बढ़ा कि तीन साल पहले बेटी के जन्म के कुछ दिन बाद ही दोनों अलग हो गए थे। व्यापारी पति मध्य प्रदेश के भोपाल में तो पत्नी मायके गुजरात के अहमदाबाद में रहने लगी।
पति ने एक साल पहले पत्नी को वापस बुलाने के लिए कुटुंब न्यायालय में केस भी दाखिल किया था, जिसकी काउंसिलिंग चल रही थी। केस के सिलसिले में पत्नी बेटी के साथ 15 दिन पहले भोपाल पहुंची। इसी दौरान बेटी की तबीयत बिगड़ गई। यह बात पति को पता चली तो उसे बेटी के कोरोना संक्रमित हो जाने का डर सताने लगा। वह बिना देर किए पत्नी और बेटी को अलग घर लेकर रखने के लिए तैयार हो गया।
दोनों ने बेटी की खातिर एक साथ रहने का फैसला किया। बेटी का इलाज करवाया और वह स्वस्थ हो गई। उसे कोरोना भी नहीं था। काउंसिलिंग में पति को काउंसलर ने सलाह दी थी कि पत्नी ससुराल में रहना नहीं चाहती है तो उसे एक अलग घर लेकर रखना चाहिए। उसे बेटा होने के साथ-साथ पति होने का भी फर्ज निभाना चाहिए। पति ने इकलौता बेटा होने का हवाला देकर पत्नी को अलग रखने की बात से इनकार कर दिया था।