राजनांदगांव । मामला राजनांदगांव का है, जहां आई.पी.एल. क्रिकेट सटोरियों के विरूद्ध थाना लालबाग पुलिस की बड़ी कार्यवाही हुई है। सट्टा गिरोह को पकड़ने में पुलिस को मिली बड़ी सफलता मिली है। थाना लालबाग द्वारा कार्यवाही हुई है।लैपटॉप व मोबाईल के माध्यम से चल रहा था आई.पी.एल. सट्टा। राजनांदगांव, डोंगरगढ़ व नागपुर (महाराष्ट्र) के है आरोपीगण।
जानकारी के मुताबिक दिनांक 24/10/20 को जुर्म जरायम पतासाजी के दौरान सूचना मिली कि अटल आवास पेण्ड्री निर्माणधीन मकान में कुछ लोग लैपटॉप व मोबाईल के माध्यम से आई.पी. एल. क्रिकेट मैच पर रूपये-पैसा का दांव लगाकर सट्टा खिलवा रहे हैं। सूचना पर प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक मयंक रणसिंह हमराह, स्टॉफ व गवाहों के मौके पर पहुंच कर रेड कार्यवाही किये जो निर्माधीन मकान के प्रथम तल में 04 व्यक्ति लैपटॉप व मोबाईल के माध्यम से दिल्ली कैपीटल व कलकत्ता नाईट राईडर्स के क्रिकेट मैच में रूपये पैसे के दांव लगवाकर खिलवा रहे थे।
आरोपियो के नाम व जप्त की गई सामग्री
1) आरोपी जसमीत पिता सुरेन्द्र भाटिया 30 वर्ष निवासी बुधवारीपारा डोंगरगढ़ के पास से 04 नग मोबाईल, एक लैपटॉप, एक पेनड्राईव व एक नग मोबाईल चलाने वाला पेटी कीमती 69,400/रूपये (2) राकेश पिता चेलाराम उमरे 34 वर्ष निवासी चौखड़ियापारा राजनांदगांव के पास से 05 नग मोबाईल, एक लैपटॉप व एक पेनड्राईव कीमती 35,400/ रूपये (3) गोविंद पिता राजू घोगारे 22 वर्ष निवासी ए.बी.पी. कामटी नागपुर (महाराष्ट्र) के पास से 04 नग मोबाईल व एक नग लैपटॉप कीमती 44,000/रूपये (4) अमित उर्फ मोन्टी पिता सुरेन्द्र सोनी 37 वर्ष निवासी सोनारपारा राजनांदगांव के पास से 06 नग मोबाईल एक लैपटॉप एक नग एक्टिवा स्कूटी कीमती 110,000 व नगदी रकम 165,600/ रूपये कुल जुमला कीमती 4,24,400/ रूपये रखने के संबंध में आरोपीगणों को धारा 91 जा०फौ0 का नोटीस तामिल कर उक्त कम्प्युटर संसाधन रखने तथा घटना में संचालित सीम कार्ड किसके नाम से संचालित है पूछने पर दुसरे के नाम से संचालित होना बताये।
आरोपीगणों द्वारा सीम कार्ड का उपयोग कूटरचित कर असल के रूप में कम्प्युटर मोबाईल के माध्यम से रूपये पैसे का दांव लगाकर सट्टा खिलाना पाया गया। आरोपीगणों का कृत्य धारा 465,468,471,34 भादवि, 4(क) जुआ एक्ट व 66(ग)(घ) आई.टी.एक्ट को पाये जाने से मौके पर आरोपीगणों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तारी का कारण बताकर विधिवत मुताबिक गिरपतारी पत्रक के गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी की सूचना परिजनों को दिया गया।