नई दिल्ली। देश के राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री की यात्राओं को और सुरक्षित बनाने के लिए आज भारत को दूसरा बोइंग 777 एयरक्राफ्ट (Boeing 777 Aircraft) मिलेगा. अमेरिका शनिवार को भारत को दूसरा वीवीआईपी बोइंग 777 एयरक्राफ्ट सौंपेगा. अमेरिकी राष्ट्रपति (US President) के एयरफोर्स वन जैसी क्षमताओं से लैस इस विमान में कई तरह की खूबिया हैं. इस विमान की खास बात ये है कि इस पर किसी भी मिसाइल (Missile) का असर नहीं होता है.
खास तकनीक से लैस इन विमानों के लिए भारत ने 2018 में बोईंग कंपनी से डील की थी. विमानों को कस्टमाइज करने का काम अमेरिका में किया गया. इसमें सुरक्षा जरूरतों के हिसाब से बदलाव किया गया. ये एयर क्राफ़्ट 17 घंटे तक लगातार बिना रीफ्यूल के उड़ सकता है. ये विमान एक पूरी तरह से उड़ते हुए कमांड सेंटर की तरह काम करने में सक्षम है, चूंकि ये एक उन्नत और सुरक्षित कम्यूनिकेशन सिस्टम से लैस हैं, जिसमें हैक या टैप किए बिना, ऑडियो और वीडियो कम्यूनिकेशन की सुविधा दी गई है, ठीक वैसी ही, जैसे अमेरिकी एयर फोर्स वन में है.
राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री की यात्रा के लिए विशेष रूप से निर्मित पहला बी777 विमान एक अक्टूबर को अमेरिका से भारत आया था. विमान को जुलाई में ही विमान निर्माता कंपनी बोइंग द्वारा एअर इंडिया को सौंपा जाना था, लेकिन भारत पहुंचने में इसे दो बार देरी हुई है.
विमान पर उकेरा गया है अशोक चक्र और तिरंगा