गरियाबंद- वन परिक्षेत्र छुरा अन्तर्गत ग्राम भरवामुडा में दिनाक 22/09/2020 की सायंकाल जंगली हाथी के मूढमेंट दौरान अपयासीत हिन्सक आक्रमण से हुई जन हानी की क्षतिपूर्ती मुवाजा राशि धनादेश मृतक के परिजनों को प्रदाय किया गया । वन परिक्षेत्र छुरा अन्तर्गत ग्राम भरुवागुडा मे दिनांक 29/09/2020 के सायकाल ग्राम के मध्य गाठान के समीप हेमलाल उस 21 वर्ष वल्द देवाल राम गोड़ अपने मित्र के संग बैठे हुए थे , की तभी ग्राम के पीछे से एक दन्तैल जगली हाथी ने आकर अचानक ही हमला कर दिया जिससे हेमलाल वल्द देवाल गोड़ की मृत्यु गौके पर ही हो गई जिसकी खबर वनमण्डलाधिकारी मयक अग्रवाल साहब को प्राप्त होते ही वन परिक्षेत्र अधिकारी छुरा को मौका रवाना कर इस प्रकार के संदर्भ में प्रभावी रूप से मृतक परिवार को आवश्यक मदद करने को निर्देशित कीया गया रात्रि मे ही मौके ( ग्राम भरवामुडा ) से मृतक हेमलाल गोंड उम्र 21 का शव सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र छुरा लाकर सूरक्षित रखवाया गया और रात्री मे ही मयंक अग्रवाल डी एफ.ओ. साहब के निर्देशानुसार मृतक के बड़े भाई वैसाखु राम वल्द देवाल राम गोड को प्राथमिक रूप से सहायता राशि 25000.00 अतुल श्रीवास्तव उप वन मंडलाधिकारी के उपस्थिति में प्रदाय कीया गया था , इसी तारतम्य मे आज दिनांक 24/10/2020 को जंगली हाथी के द्वारा जन हानि किये मृतक के परिजन बड़े भाई बैसाखू राम / देवाल राम गोड ग्राम भरुवामुड़ा वाले को छत्तीसगढ़ शासन वन विभाग के प्रावधानो अनुसार शेष 5,75000.00 की राशि का धनादेश वन परिक्षेत्र अधिकारी छुरा के माध्यम से मृतक परिवार को तत्काल क्षतिपूर्ति मुवाजा राशि प्राप्त होवे इस मंशा से आज ग्राम भरवामुड़ा में आदिवासी समाज के क्षेत्र के प्रमुख नीलकण्ठ ठाकुर जी प्रदेश प्रतिनिधी सर्व आदिवासी समाज एवं जनपद सदस्य , भरतलाल दिवान जी जिला अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज जिला गरियाबंद आलाराम ठाकुर जी पूर्व जनपद सदस्य , बाबूलाल ध्रुव सरपंच ग्राम पंचायत जरगांव , प्रताप सिंग ठाकुर सरपंच ग्राम पंचायत भरुवामुडा , पंचराम ओगरे सिवनी दौलत राम दिवान ग्राम पटेल भरुवामुडा चिनूराम मरकाम गणमान्य सदस्य एवं ग्राम वासियों के समक्ष मृतक के भाई बैसाखू राम गोड़ को प्रदाय कीया गया । शमंयक अग्रवाल वन मण्डलाधिकारी गरियाबंद द्वारा एक माह से भी कम समय मे जंगली हाथी द्वारा हमले से मृत हेमलाल मरकाम के परिजनों को वन्य प्राणी हमले जनहानी की राशि 600000.00 ( छ : लाख मात्र ) धनादेश जारी कर सहायता पहुचाने सम्बधी इस कार्य की समस्त सर्व आदिवासी समाज , क्षेत्र के जनपद सदस्य , सरपंच सहित ग्राम वासियों ने मंयक अग्रवाल के मार्गदर्शन दिशा निर्देशों से तत्परता और संवेदनशीलता के लिए अनेकानेक साधूवाद प्रेषित की गई है ।वन विभाग जिला गरियाबंद के जिला वन मंडलाधिकारी मयंक अग्रवाल के निर्देशानुसार वन मंडल के आश्रित ग्राम भरुवा मुड़ा के युवक को जंगली दंतैल हाथी द्वारा रात्रि ७.५०को कुचल कर मार डाला गया था।जिसका आज वनविभाग छुरा द्वारा समाजिक एवं क्षेत्रिय जनप्रतिनिधि के कर कमलों से पीडित परिजनो के घर जा कर मौआवजा राशि का वितरण किया गया।