मुरादाबाद। रविवार तड़के मुरादाबाद-फर्रुखाबाद हाईवे पर एक बड़ा हादसा हो गया। सुबह हाईवे पर सेना भर्ती की तैयारी के लिए दौड़ लगा रहे पांच युवकों को एक कार ने रौंद दिया, जिसमें तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो युवक गंभीर घायल हो गए। इनमें से एक युवक को बरेली रेफर कर दिया है। हादसे के बाद गुस्साए परिवार वालों ने लकड़ी और ईंट-पत्थर डालकर हाईवे पर जाम लगा दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने सख्त कार्रवाई का आश्वासन देकर उन्हें शांत किया।
हादसा रविवार सुबह करीब पौने छह बजे हुआ। वजीरगंज थाना क्षेत्र के गांव कुनार निवासी योगेंद्र (22) पुत्र धूम सिंह, सचिन (20) पुत्र ख्योराज, जुगन सागर (21) पुत्र सोहनलाल, राहुल (22) पुत्र हेमराज और देव (18) पुत्र रामवीर मुरादाबाद-फर्रुखाबाद हाईवे पर दौड़ लगाते हुए वजीरगंज की ओर से घर लौट रहे थे। वह गांव के पास पहुंचे ही थे कि सामने से आई तेज रफ्तार कार ने पांचों को रौंद दिया।
हादसे में योगेंद्र, सचिन और जुगन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि राहुल और देव गंभीर घायल हो गए। हादसे की सूचना पर गांववाले इकट्ठा हो गए और उन्होंने हाईवे पर लकड़ियां और ईंट पत्थर डालकर जाम लगा दिया। सूचना पर एसएसपी संकल्प शर्मा और एसपी देहात सिद्धार्थ वर्मा मौके पर पहुंचे और गुस्साई भीड़ को सख्त कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया। पुलिस ने कार चालक और उसके साथी हो हिरासत में ले लिया है। पीड़ित परिवारों की तरफ से तहरीर न मिलने पर अभी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है।