नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से दीपावली के मौके पर सैनिकों के लिए घर में एक दिया जलाने की अपील की है। रविवार को विजयादशमी के अवसर पर मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि देशवासी मर्यादा और संयम के साथ त्योहार मना रहे हैं, ऐसे में विजय सुनिश्चिचित है। उन्होंने दशहरे को संकटों पर धैर्य से जीत का भी पर्व बताया।
प्रधानमंत्री ने कहा कि महामारी के खिलाफ जो लड़ाई हम लड़ रहे हैं उसमें जीत सुनिश्चित है, लेकिन कोरोना संकट के दौरान हमें धैर्य बनाए रखना है। मोदी ने कहा कि पहले दुर्गा पूजा के अवसर पर बड़े-बड़े पंडाल लगते थे। दशहरे के अवसर पर भी रामलीला के आयोजन में भी कुछ बंदिशें लगी हैं। नवरात्र में भी मंदिरों पर भी भारी भीड़ रहती थी, लेकिन इस बार सबने संयम बरता है। अभी आगे और पर्व आने वाले हैं, जिनमें ईद, बाल्मीकि जयंती, शरद पूर्णिमा, दीपावली, धनतेरस, छठी मइया की पूजा और गुरु नानक जयंती भी है, लेकिन हमें मर्यादा में रहना है।
जब त्योहार आता है तो हमारे मन में सबसे पहले ख्याल आता है कि बाजार कब जाना है। मोदी ने कहा कि बाजार जाते समय वोकल फॉर लोकल का ध्यान रखना है। हमें स्थानीय उत्पादों को प्राथमिकता देनी है. त्योहारों के इस हर्षोल्लास के समय में हमें लॉकडाउन का भी याद करना चाहिए। उस दौरान हमने उन साथियों को जाना है, जिनके बिना हमारी जिंदगी मुश्किल हो जाती। पुलिसकर्मी, सफाईकर्मी, दूध-अखबार वाले, घरेलू सहायकों को भी त्योहार की खुशी में शामिल कीजिए।