रायपुर। राजधानी में ये दोनो जोड़े वकील और ज़मीन ब्रोकर बन ज़मीन बेचने और ख़रीदने के लिए लोगों को ठगी का शिकार बनाते थे।
राजधानी रायपुर में जमीन खरीदी के नाम पर ठगी करने वाले दो आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आया है। जानकारी के मुताबिक, बंटी और बबली जमीन का विज्ञापन देने वालों को निशाना बनाते थे। वकील और खरीददार बन ठगी करते थे। दोनों अब तक 100 से अधिक लोगों को चुना लगा चुके हैं। आरोपी के खिलाफ 4 थानों में मामले दर्ज हो चुके हैं। सायबर सेल की टीम ने दोनों आरोपी को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक, बंटी और बबली जमीन खरीदी के नाम पर लोगों से ठगी करते थे। ऑनलाइन और दूसरी जगहों पर जमीन का विज्ञापन देखते थे, फिर जमीन खरीदी करने के लिए खरीददार और वकील बनकर लोगों से ठगी करते थे। रायपुर सिविल लाइन, राजेंद्र नगर, सरस्वती नगर, और आमानाका थाना में अब तक इनके खिलाफ एफआईआर हो चुकी है, साइबर सेल की टीम ने इन्हें सुंदर नगर क्षेत्र से गिरफ्तार किया है।
झूट बोल कर ऐसे बनाते थे अपना शिकार….
पकड़े गये आरोपी से पुलिस को इन लोगों ने बताया ये लोग पहली पेपर में जमीन खरीदी बिक्री के विज्ञापन देकर बाद में कॉन्टेक्ट नंबर में फोन करके सामने वाला से बात करते थे आरोपी पद्भमन शर्मा खुद को ब्रोकर बता के जमीन के सौदा करवा दूँगा बोलता था ,और जमीन के लीगल फार्मेल्टी को पूरा करने के नाम पर नाम अपने वकील के नंबर देता था। इसके बाद आरोपी की मित्र सिमरन लालवानी अपना नाम सिवानी और खुद को वकील बता कर सामने वाला से बात करते थे। सिमरन जमीन संबंधित प्रोसेस फीस य कोई बहाना करके जमीन खरीदने-बेचने वाला से हजारों रुपिया मांग लेते थे इसके बाद पैसा लेके अपना मोबाइल बंद करके वो जिला से दूसरा जिला भाग जाते थे। ऐसे ही दोनो के कई लोगों को अपना शिकार बनाया है।
एक जिला में 15 दिन से ज्यादा नहीं रुकते थे ये दोनो
पकड़े गये आरोपी बहुत शातिर है इनके बारे में जानकारी देते हुए रायपुर सायबरऔर क्राइम एडिशनल एसपी अभिषेक माहेश्वरी बताया कि, “दोनो लोग अब तक के प्रदेश के 100 से ज्यादा लोग को चुना लगा चुके है ये जिस जिला में ठगी करते थे मुश्किल से 15 दिन रुकते थे ।दोनो पुलिस के गिरफ्त में है पूछताछ जारी है ”