रायपुर। विजयादशमी जिसे असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक माना जाता है, इसे दशहरा के तौर पर मनाया जाता है। इस दिन विशेष पर शस्त्र की पूजा की जाती है। भगवान राम ने रावण के अहंकार को समाप्त करने के लिए युद्ध में जाने से पहले मां भगवती की उपासना की थी और शस्त्र पूजा कर, उनसे अचूक वरदान की कामना की थी। आज भी उस परंपरा का निर्वहन इसी रूप में किया जाता है।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज यहां अपने निवास में विजयादशमी के अवसर पर शस्त्र पूजा की। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों-कर्मचारियों सहित प्रदेशवासियों को विजयादशमी पर्व की शुभकामनाएं दीं। pic.twitter.com/x5Ky9rAqWH
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) October 25, 2020
प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस परंपरा का निर्वहन करते हुए आज अपने शासकीय निवास में तो, विजयादशमी पर्व के मौके पर शस्त्र पूजा की परंपरा का निर्वहन इस बार आईपीएस अधिकारी और रायपुर के एसएसपी अजय यादव ने किया। राजधानी के पुलिस लाइन में शस्त्र पूजा का विधान आज का नहीं, बल्कि बरसों पुरानी परंपरा है। सुरक्षा में तैनात अधिकारी और कर्मचारी विजयादशमी के पावन अवसर पर इस जगह पर एकत्र होते हैं और शस्त्रों की विधि विधान से पूजा करते हैं, जिसका निर्वहन आज रायपुर एसएसपी डाॅ. अजय यादव ने किया है।
https://youtu.be/NJN6Ewhti_M